योग के अंतर्गत किसी विशेष बीमारी पर कार्य करने के स्थान पर स्वास्थ्य की पूर्णता पर ध्यान दिया जाता है और प्रयास किया जाता है की शरीर इतना सक्षम बने कि सुधार प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रहे और शरीर की बीमारियों को स्वयं ठीक कर लेने की प्रक्रिया ठीक प्रकार से चलती रहे , जिस से व्यक्ति के जीवन में किसी भी प्रकार की बाधा ना आए / आज के इस मार्गदर्शन में इसी विषय को केंद्र समझते हुए बात की गई है और यह मार्गदर्शन किया गया है कि किस प्रकार के अभ्यास से व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ हो सकता है अनेक बीमारियों से बच सकता है शारीरिक लाभ भी प्राप्त कर सकता है साथ ही साथ मानसिक स्तर पर भी अपने आप को सक्षम बना सकता है / इस चैनल के माध्यम से सांझा की जाने वाली सभी जानकारियां योगिक सिद्धांतों और हठयोग परंपरा से संबंधित हैं जिन पर पूर्ण विश्वास रखते हुए अभ्यासी अभ्यास करता है तो उसे विशेष लाभ प्राप्त होंगे / आप सभी इस मार्गदर्शन को समझें और जीवन में धारण करें…
सभी के लिए प्रार्थना 💐🕉️🙌
अन्य महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
कायाकल्प
हमेशा ऊर्जावान रहोगे
चेहरा सूर्य सा चमकेगा
सोने से पहले करें ये योग अभ्यास
अन्य स्थानों पर भी जुड़ें …
Yogi Varunanand
Asali Brahmacharya Channel
@yogivarunanand
Yogi Varunanand App
#yogaforhealth #yogatostayyoung #yogapractice #yogapractice #sanatanhathayoga #yogivarunanand